महाविद्यालय में खेल सुविधा की पर्याप्तता है जिनमें आउटडोर, इन्डोर हेतु पर्याप्त अधोसंरचना पूर्ण विकसित रूप में उपलब्ध है। शासन से पर्याप्त फण्ड खेल सुविधाओं और प्रतियोगिताओं हेतु प्रतिवर्ष प्राप्त होता है जिससे माह में खेल गतिविधि संचालित होते रहती है। महाविद्यालय में इन्डोर गेम्स बेडमिन्टन, टेबल टेनिस कैरम, शतरंज आदि है साथ ही कबड्डी, जुडो मेट आउटडोर गेम्स में नेटबाॅल, वाॅलीबाॅल, हाॅकी, बास्केटबाॅल, खोखो, कबड्डी क्रिकेट, फुटबाॅल, लाॅन टेनिस आदि खेलों के लिए पर्याप्त सुविधाएँ है। साथ ही फिटनेस के लिए जिम महाविद्यालय में उपलब्ध है जिसका उपयोग छात्र-छात्राएँ, शिक्षक, कर्मचारी करते रहते है। योगा की अभ्यास भी महाविद्यालय में कराया जाता है। जिसे महाविद्यालय के प्राध्यापक संचालित करते है।